आयुष्मान वार्ड व जनरल वार्ड के पास बना शौचालय फैला रहा गंदगी
कायाकल्प अवार्ड से सम्मानित होने पर चिकित्सक हो रहे काफी खुश
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जहां एक ओर सरकार स्वच्छता अभियान चलाकर महात्मा गाँधी द्वारा देखे गये को साकार करने में जुटी हुई हैं, वहीं खैराती अस्पताल (लोहिया) में ही इसका अनुपालन नहीं किया जा रहा है। जिससे यहां दवा लेकर ठीक होने की आस में आने वाले लोग अपने साथ में बीमारियां लेकर जाने की आशंका प्रबल हो गयी है।
जानकारी के अनुसार लोहिया अस्पताल के आयुष्मान वार्ड के पास स्थित जनरल वार्ड में काफी समय से शौचालय का गंदा पानी व गंदगी फैली हुयी है। जब संवाददाता बीते दिन लोहिया अस्पताल पहुंचा, तो जनरल वार्ड के पास फैली गंदगी को कैमरे में कैद किया। जिससे लोहिया अस्पताल की हकीकत लोगों के सामने आ सके। जहां एक तरफ जनपद के सबसे बड़े खैराती लोहिया अस्पताल में लोग इस आस में आते हैं कि वह यहां दवा लेकर ठीक हो जायेंगे, लेकिन यहां शौचालय का गंदा पानी हमेशा बहता रहता है और कूड़ेदान भी रखा हुआ है। जानकार लोगों का कहना है कि यहां पर कोई भी सफाई कर्मचारी कभी सफाई नहीं करता है। जिससे यहां की स्थिति दयनीय बनी हुई है। जहां जिलाधिकारी समेत सूबे के स्वास्थ्य मंत्री कई बार लोहिया अस्पताल का निरीक्षण कर चुके हैं और सीएमएस को निर्देश भी दिये थे कि लोहिया अस्पताल में गंदगी कहीं भी दिखायी न पड़े और साफ सुथरा रखा जाये। साथ ही यहां आने वाले मरीजों व तीमारदारों को कोई परेशानी न हो, लेकिन सीएमएस अशोक प्रियदर्शी व इस बात का कोई असर नहीं हुआ। जिसका नतीजा आज आपके सामने है। ऐसे में यहां मरीजों के साथ आने वाले तीमारदार कई संक्रामक रोगों का शिकार हो सकते हैं। यहां पर शौचालय होने के कारण हर समय साफ सुथरा रहना चाहिए, लेकिन अधिकारियों पर उसका कोई असर नहीं हो रहा है। जिससे खैराती अस्पताल लोहिया की छवि खराब हो रही है, जबकि लोहिया अस्पताल को कायाकल्प एवार्ड भी मिल चुका है। शायद सर्वे करने वाली टीम की इस वार्ड की तरफ नजर नहीं गयी होगी।
गाँधी के स्वच्छता अभियान को बट्टा लगा रहे लोहिया के सीएमएस
