फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। वर्षों से बंद पड़ी साइकिल की दुकान में आग लग गयी। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया।
जानकारी के अनुसार थाना कादरीगेट निवासी अनंतराम पुत्र सियाराम जो कि वर्तमान समय में लखनऊ में रह रहे हैं। रविवार को उनकी कोतवाली सदर के नाला मछरट्टा स्थित गोपाल भोजनालय के पास साइकिल की दुकान है। जो करीब १५-२० साल से बंद पड़ी है। रविवार को उसकी साइकिल की दुकान में आग लग गयी। आसपास के दुकानदारों ने घटना की सूचना ११२ पुलिस को दी। पुलिस ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। दुकान में रखीं कुछ साइकिलें जल गयीं। आग बुझने के बाद दुकानदारों ने राहत की सांस ली।
वर्षों से बंद पड़ी साइकिल की दुकान में लगी आग
