आवास विकास में शांति कमेटी की बैठक सम्पन्न

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। मंगलवार को कादरीगेट थाना क्षेत्र के अन्तर्गत आवास विकास में पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई। भाजपा नेता मुकेश गुप्ता की अगुवाई में बैठक का आयोजन हुआ। जिसमें शांति कमेटी के सदस्यों ने सभी से होली पर सौहार्द व सुरक्षा बनाये रखने की अपील की। साथ ही प्रशासन से पर्याप्त पुलिस बल तैनात करने की मांग की। सभी से अपील की गई कि होली दहन पर तिराहे-चौराहे या मुख्य मार्ग तथा सार्वजनिक स्थान पर एक दूसरे के साथ मिलकर होली दहन करें और यातायात भी बाधित न हो। ऐसे में होली की लकड़ी सडक़ के बीचों बीच न रखें और अनावश्यक पेड़ों को न काटे, जिससे पर्यावरण को कोई खतरा न हो। बैठक में तय किया गया किसी के ऊपर बिना सहमति के रंग ना डाला जाए, बीमार व रोगी व्यक्तियों पर रंग ना डालें। वाहनों पर रंग डालकर उन्हें गंदा ना करें और एक्सीडेंट से बचें, शराब, भांग या किसी प्रकार का नशा करने से दूर रहे तथा इनका उपयोग कर वाहन आदि कदापि न चलाएं और कैमिकल युक्त रंगों का प्रयोग न करें। होली खुले में या पार्कों में रखे। संचालन पूर्व प्राचार्य आरके गुप्ता ने किया। इस मौके पर केएल सिंह, संजीव बंसल, राकेश अग्रवाल, राकेश गुप्ता, राजेश अग्रवाल, अनिल गंगवार, आरबी पांडे, आरके वर्मा, भाजपा नेता मुकेश गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *