24 व 25मार्च को राष्ट्रव्यापी रहेगी हड़ताल
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। यूपी बैंक एम्प्लाइज यूनियन के अन्तर्गत दो दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल के समर्थन में यूएफबीयू द्वारा विभिन्न प्रकार के आंदोलन किये जा रहे है। मंगलवार को आर्यवर्त ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय आवास विकास में प्रदर्शन किया गया। यूएफबीयू के संयोजक केदार साह ने विभिन्न मांगों पर विचार व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार हमारी जायज मांगें पूरी करें। 24 व 25 मार्च को राष्ट्रव्यापी हड़ताल होगी। जिसमें बैंक का सभी कार्य ठप रहेगा। कर्मचारी सुरेन्द्र सिंह ने कहा कि अविलंब हम लोगों की मांगें पूरी की जाये। दो वर्षों से सरकार के पास मांगें लंबित है। अभी तक सुनवाई नहीं हुई। बैंक कर्मी आंदोलन कर ईंट से ईंट बजाने के लिए तैयार है। साथ ही आईबीए चेयरमैन व वित्त मंत्री मुर्दाबाद के नारे लगाये गये। विभिन्न बैंकों के कर्मचारियों ने प्रदर्शन में भाग लिया। इस मौके पर राजीव, अमित, बृजेश राय, प्रवेश पोखरियाल, सुधीर पाण्डेय, अंकित श्रीवास्तव, सूबेदार बाथम, विनय कुमार, राजीव यादव, महेश वैश्य, आशुतोष तिवारी, श्याम सुंदर, मानवेन्द्र सिंह, मयंक गुप्ता, रमाकांत, अमित सिंह, अजय चतुर्वेदी, अनमोल द्विवेदी, प्रशांत मिश्रा, प्रतीक मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे।
बैंक कर्मियों ने मांगों को लेकर किया प्रदर्शन
