समृद्धि न्यूज़। बाराबंकी के जिला अस्पताल में शनिवार की सुबह हड़कंप मच गया. अस्पताल में भर्ती एक मरीज की पैंट की जेब में रखा मोबाइल फोन फट गया। तेज धमाके की आवाज सुनकर मरीज दहशत में आ गए. यहां तक की अस्पताल का स्टॉफ भी भागने लगा. हालांकि स्थिति साफ होने के बाद अस्पताल के कर्मचारियों ने आग बुझाने वाले सिलेंडर की मदद से आग को काबू किया. सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची है.
जानकारी के मुताबिक बाराबंकी में उज्जवल नगर में रहने वाले अवनीश पाल अपनी बाइक पर सवार होकर लखनऊ जा रहे थे. अभी वह कुछ ही दूर चले थे कि उनकी बाइक का एक कार में टक्कर हो गया. इस हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे. मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया था. उनका इलाज अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में चल रहा था. इसी दौरान उनकी पैंट की जेब में रखे मोबाइल फोन से धुआं निकलने लगा. अभी वह कुछ समझ पाते कि तेज धमाके की आवाज के साथ मोबाइल फट गया और आग लग गई.तेज धमाके की आवाज सुनकर मरीज दहशत में आ गए. यहां तक की अस्पताल का स्टॉफ भी भागने लगा. हालांकि स्थिति साफ होने के बाद अस्पताल के कर्मचारियों ने आग बुझाने वाले सिलेंडर की मदद से आग को काबू किया.