समृद्धि न्यूज़। गाजीपुर में जयमाला के दौरान डीजे पर डांस को लेकर हुए विवाद में दूल्हे की हत्या कर दी गई. कुछ लोग डीजे पर डांस को लेकर आपस में मारपीट कर रहे थे, उन्हें छुड़ाने के दौरान यह सब हुआ.गाजीपुर के दिलदारनगर थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव की एक बेटी की शादी के लिए रेवतीपुर थाना क्षेत्र के त्रिलोकपुर गांव से गुरुवार को बारात गई थी. घर वालों ने बारातियों का स्वागत किया और फिर सभी बाराती डीजे की धुन पर नाचते हुए बारात लेकर लड़की वालों के घर पहुंचे. इसी दौरान द्वार पूजा और तिलक का कार्यक्रम संपन्न हो जाने के बाद जयमाला का कार्यक्रम शुरू होने वाला था. वहीं, लड़की पक्ष का एक रिश्तेदार डीजे डांस कर रहा था और किसी बात को लेकर बारातियों से झगड़ा हो गया.इसके बाद मामला काफी गरमा गया. विवाद को बढ़ता देख दूल्हे के पिता युवकों को समझने के लिए गए, लेकिन युवक उनकी बातों को समझने के बजाय उनकी लाठी डंडों से जमकर पिटाई कर दिए. पिता की पिटाई होता देख दुल्हा राकेश राम उन्हें बचाने के लिए पहुंच गया. नशे में धुत आरोपियों ने दूल्हे के पिता को छोड़कर दूल्हे को ही लाठियों से पीटना शुरू कर दिया. इसी दौरान एक युवक जो अपने हाथों में अवैध असलहा लिए हुए था उसने बट से दूल्हे के सिर पर वार कर दिया. जिससे दूल्हा घायल हो गया। उपचार क़े दौरान दूल्हा की मौत हो गई।
डीजे पर डांस को लेकर हुए विवाद में दूल्हे की हत्या
