– साथ में खेल रहा दूसरा बच्चा भी हुआ घायल।
– पूर्व प्रधान ने लगाया निर्माण में घटिया सामग्री का आरोप।
– घटना से ग्रामीणों में रोष, परिजनों में मची चीख पुकार।
गुरसहायगंज, कन्नौज। निर्मला निर्माणाधीन आरआरसी सेंटर के गेट पर बच्चों के साथ खेल रहा छात्र पिलर गिरने से उसकी चपेट में आकर गंभीर रुप से घायल हो गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि साथ में खेल रहा एक अन्य बच्चा घायल हो गया। जिसका परिजनों ने आनन फानन उपचार कराया। घटना की जानकारी होने पर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। ब्लाक तालग्राम के ग्राम रौरा में निर्माणाधीन आरआरसी सेंटर के निकट रविवार की दोपहर बाद करीब 04.30 बजे बच्चे खेल रहे थे। इसी बीच गांव निवासी अभिनव (13) पुत्र स्वर्गीय धीरज गौतम गेट पर झूला झूल रहा था। तभी अचानक गेट का पिलर टूट गया और छात्र उसकी चपेट में आकर घायल हो गया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पास में खेल रहा कृष्णा (05) पुत्र विनय कुमार भी पिलर की चपेट में आकर घायल हो गया। घटना की खबर लगते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई।
सूचना पर पहुंचे परिजनों में शव देख चीख पुकार मच गई। ग्रामीणों ने बताया कि छात्र तमियामऊ स्थित कालेज में कक्षा 06 का छात्र है। मृतक पांच भाई बहनों में चौथे नंबर का था। मृतक की मां गांव मंे आंनगवाड़ी कार्यकत्री है। जबकि पिता की मौत 05 वर्ष पहले ही हो चुकी है। पूर्व प्रधान सोनू चतुर्वेदी ने घटिया निर्माण का आरोप लगाया। कहा कि पिलर में सरिया न होने के कारण छात्र की मौत हुई है। सूचना पर पहुंचे कोतवाल आलोक कुमार दुबे ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
आरआरसी सेंटर का पिलर गिरा, आगनबाड़ी के पुत्र की मौत
