फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। पतित पावनी मां गंगा के तट पर श्री रामनगरिया मेले में स्वच्छता और प्लास्टिक/पॉलीथिन मुक्त अभियान चलाया गया। जिसमें पॉलीथिन प्लास्टिक का प्रयोग ना करें, इसको लेकर एक जन जागरूकता अभियान जिला गंगा समिति, समवेत तथा अभिव्यंजना संस्था द्वारा चलायागया। जिसमें सीओ सिटी ऐश्वर्या उपाध्याय, गुंजा जैन पर्यावरण विशेषज्ञ, निहारिका पटेल जिला परियोजना अधिकारी, शिवम मिश्रा और समर्पण फाउंडेशन के अध्यक्ष रोहित दीक्षित, नमामि गंगे की टीम ने मिलकर अभियान चलाया। इस दौरान पर्यावरण की सुरक्षा, स्वच्छता, प्लास्टिक और पॉलीथिन का प्रयोग ना करना और हर दुकानदार के पास कूड़ेदान का होना अनिवार्य है। इसके लिए मेले में आए हुए श्रद्धालुओं, दुकानदारों, कल्पवासियों को जागरूक किया गया। अधिक संख्या में दुकानदारों को कार्टन के कूड़ेदान भी वितरित किए गए। इस अवसर पर गंगा योद्धा हिमांशु, निशु कटियार, राहुल वर्मा, प्रांशी, रचना, आयुष एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।
मेले में चलाया गया प्लास्टिक, पॉलीथिन मुक्त अभियान
