बेकाबू कार ने टेंपो में मारी टक्कर, वृद्धा की मौत, पांच घायल

नवाबगंज/फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। कायमगंज मार्ग पर हुए हादसे में वृद्धा की मौत हो गई एवं चालक सहित पांच सवार घायल हो गए। घायलों को सीएचसी बरौन भेजा गया। जहां से लोहिया अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के ग्राम रसीदपुर निवासी सोनू पुत्र रामसेवक टेंपो में यात्रियों को लेकर फर्रुखाबाद से हथियापुर की ओर ले जा रहा था। टेंपो करीब 11.30 बजे रास्ते में गुमटी नगला के निकट से गुजर रहा था, तभी पीछे से आए कार चालक ने टेंपो में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में करीब 60 वर्षीय अज्ञात महिला की मौत हो गई। दुर्घटना में चालक सोनू एवं कोतवाली कायमगंज के ग्राम पपड़ी निवासी निजाकत पुत्र हारिफ खान, जनपद मैनपुरी के हरिओम पुत्र महेश, सुल्तानगंज के विजेंद्र की पत्नी विनीता एवं सिकंदरपुर निवासी महिपाल की 23 वर्षीय पुत्री श्वेता घायल हो गई। बीबीगंज चौकी इंचार्ज नितिन यादव एवं उप निरीक्षक अक्षय ने मौके पर जाकर जांच पड़ताल की। घायल एवं मृतक को एंबुलेंस के द्वारा सीएचसी बरौन भेजा गया। सीएचसी से घायलों को लोहिया अस्पताल के लिए रेफर किया गया। वृद्धा का शव सीएचसी में रखा है। जिसकी शिनाख्त नहीं हो सकी। दुर्घटना के बाद वैगनआर कार नंबर यूपी30आर45 57 को छोडक़र भाग गए। दुर्घटना में कार का अगला टायर फट गया और अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। कार पर जिला प्रभारी राजपूत करणी सेना लिखा है। पुलिस ने इस कार को खिंचवाकर हथियापुर चौकी पहुंचाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *