समृद्धि न्यूज। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) की जीत के जश्न में मची भगदड़ को लेकर पीएम मोदी ने दुख जताया है। पीएम मोदी ने कहा श्बेंगलुरु में हुई दुर्घटना बहुत ही दुखद है। इस दुखद घड़ी में मेरी संवेदनाएं उन सभी लोगों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है। मैं प्रार्थना करता हूं कि जो लोग घायल हुए हैं वे जल्द स्वस्थ हो जाएं। वहीं भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने दुख व्यक्त किया है। आरसीबी टीम के चिन्नास्वामी स्टेडियम पहुंचने से पहले भगदड़ मच गई। जिसमें कई लोगों की मौत हो गई। इसे लेकर अब बीसीसीआई ने भी दुख जताया है। बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने कहा, यह दुखद घटना है। यह लोकप्रियता का नकारात्मक पहलू है, लोग अपने क्रिकेटरों के लिए पागल हैं। यह सबसे दुर्भाग्यपूर्ण है, आयोजकों को आरसीबी की आईपीएल जीत के जश्न की बेहतर योजना बनानी चाहिए थी। मृतकों के परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करता हूं और घायल लोगों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।