पीएम मोदी ने भारतीय चैंपियन टीम से की मुलाकात

समृद्धि न्यूज। भारतीय महिला क्रिकेट टीम मंगलवार को अपनी ऐतिहासिक जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के लिए दिल्ली स्थित उनके आवास पर पहुंचकर उनसे मुलाकात की। हरमनप्रीत कौर की अगुआई में रविवार को टीम इंडिया ने महिला वनडे विश्वकप 2025 के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 52 रनों से हराकर पहली बार आईसीसी ट्रॉफी जीती थी। Imageप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने आवास लोक कल्याण मार्ग पर महिला वल्र्ड कप विजेता भारतीय टीम से मुलाकात की। प्रधानमंत्री ने खिलाडिय़ों को इस ऐतिहासिक जीत की बधाई दी और टूर्नामेंट में लगातार तीन हार के बाद टीम की शानदार वापसी की सराहना की। पीएम मोदी ने कहा कि टीम ने न केवल खेल के मैदान पर बल्कि पूरे देश के दिलों में भी जगह बनाई है।Image

कप्तान हरमनप्रीत कौर ने याद किया कि उन्होंने 2017 में प्रधानमंत्री से मुलाकात की थी, लेकिन तब उनके पास ट्रॉफी नहीं थी। हरमनप्रीत ने मुस्कुराते हुए कहा कि अब जब हमारे पास ट्रॉफी है, हम उनसे बार-बार मिलना चाहेंगे। स्मृति मंधाना ने कहा कि प्रधानमंत्री ने उन्हें हमेशा प्रेरित किया है। आज लड़कियां हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही है और इसके पीछे पीएम मोदी का योगदान भी अहम है। दिल्ली पहुंचने पर होटल में महिला टीम का ढोल-नगाड़ों और फूलों से भव्य स्वागत हुआ था।Image खिलाडिय़ों और कोच अमोल मजूमदार ने केक काटकर जीत का जश्न मनाया। इस खास मुलाकात के दौरान पीएम मोदी ने खिलाडिय़ों से फिट इंडिया अभियान को आगे बढ़ाने की अपील की, खासकर देशभर की लड़कियों के बीच। उन्होंने मोटापे की बढ़ती समस्या पर चिंता जताई और कहा कि फिट रहना उतना ही जरूरी है जितना सफल होना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *