पुलिस ने अंतर्राज्यीय 6 गांजा तस्कर गिरफ्तार कर 50 लाख कीमत का गांजा किया बरामद

उन्नाव, समृद्धि न्यूज। अचलगंज पुलिस ने अंतर्राज्यीय तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है। एसपी दीपक भूकर के निर्देशन में पुलिस, एसओजी और सर्विलांस टीम ने संयुक्त अभियान चलाकर 6 अंतर्राज्यीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से 1 कुंतल 12 किलो गांजा, 5500 रुपये नगद, एक मोटरसाइकिल और 6 मोबाइल फोन बरामद हुए। बरामद गांजे की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 50 लाख रुपये आंकी गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस लाइन सभागार में एसपी दीपक भूकर ने बताया कि पुलिस को लंबे समय से सूचना मिल रही थी कि जनपद के अचलगंज थाना क्षेत्र में गांजा तस्करी का बड़ा कारोबार चल रहा है।

इसके बाद एसओजी के निर्देशन में एक टीम का गठन किया गया। पुलिस ने चपरी शाहपुर स्थित बंद फैक्ट्री के पास से तस्करों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्तों में जितेंद्र (22), आयुष तिवारी (23), अभिषेक तिवारी (24), सोनू (30), उमेश कुमार उर्फ लाली (23), और सुशील कुमार उर्फ बड़कऊ (36) शामिल हैं। ये सभी उन्नाव के निवासी हैं। गिरफ्तार अभियुक्त उड़ीसा और बिहार से जुड़े मादक पदार्थ तस्करी के नेटवर्क में सक्रिय थे। ये पहले भी एनडीपीएस एक्ट और अन्य मामलों में जेल जा चुके हैं आयुष तिवारी के खिलाफ हत्या, आर्म्स एक्ट और एनडीपीएस एक्ट के चार मामले दर्ज हैं। अभिषेक तिवारी और सोनू के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट सहित अन्य मामलों में आपराधिक इतिहास है। जितेंद्र और उमेश पर भी कई संगीन आरोप हैं। अभियान में प्रभारी निरीक्षक राजेश्वर प्रसाद त्रिपाठी, एसओजी प्रभारी जयप्रकाश यादव और सर्विलांस टीम के निरीक्षक मुन्ना कुमार समेत 20 से अधिक पुलिसकर्मियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायालय भेजा गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *