हाड़ कपाऊ ठंड में नगर पंचायत के अलाव बनें सहारा 

मधन,‌ समृद्धि न्यूज़।  हाड़कपाऊ ठंड के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया सर्दी के कारण सड़कों पर सन्नाटा दिखाई पड़ रहा है दोपहर में ही इक्का-दुक्का लोग दिखाई पड़ते हैं शाम होते ही कोहरा आ जाता है और पूरे दिन गलन बनी रहती है।
शनिवार को दोपहर बाद हल्की फुल्की धूप तों निकली लेकिन शाम होते ही गलन शुरू हो गई थी समधन मेन सड़क सब्जी मंडी बाजार व मंदिरों, मस्जिदों के बाहर जगह- जगह  नगर पंचायत कार्यालय द्वारा अलाव जलवाएं जा रहे हैं। जिससे स्थानीय लोगों व राहगीरों को सर्दी से बचाव के लिए काफी राहत मिल रही है। लोग अलाव का सहारा लेकर ठंड को दूर कर रहे हैं। भीषण सर्दी के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया इस सर्दी में पशु पक्षियों का हाल-बेहाल है। उधर किसानों ने आलू फसल में झुलसा बचाव के लिए दवा का छिड़काव करना तेज़ कर दिया है किसानों की माने तो यह कोहरा गेहूं फसल के लिए लाभदायक साबित होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *