उन्नाव, समृद्धि न्यूज। बांगरमऊ तहसील में लेखपालों का प्रदर्शन,एंटी क्रप्शन की गिरफ्तारी पर जताया विरोध,कार्य बहिष्कार किया
आज शनिवार शाम तीन बजे तक प्रदेश भर में एंटी क्रप्शन टीम द्वारा राजस्व कर्मियों की गिरफ्तारी के विरोध में लेखपाल संघ ने कार्य बहिष्कार करते हुए धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है।शनिवार को तहसील दिवस के मौके पर उन्नाव की तहसील बांगरमऊ में लेखपालों ने तहसील परिसर में धरना दिया.धरना दे रहे लेखपालों का आरोप है कि एंटी क्रप्शन टीम द्वारा की जा रही कार्रवाई पक्षपातपूर्ण है. और बिना ठोस सबूत के राजस्व कर्मियों को निशाना बनाया जा रहा है.इस विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व तहसील अध्यक्ष लेखपाल नंदलाल कर रहे हैं।उन्होंने कहा कि जब तक एंटी क्रप्शन टीम द्वारा की जा रही इन गिरफ्तारियों पर रोक नहीं लगाई जाती,तब तक लेखपाल संघ का धरना जारी रहेगा.