लूट में वांछित अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना मऊदरवाजा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 160/24 धारा 309(6), 115(2), 109, 317 (२) बीएनएस व 3(2)5 एससी/एसटी एक्ट में वांछित अभियुक्त त्रिलोकी राजपूत पुत्र चिन्ताराम राजपूत उर्फ हरिकिशन निवासी मोहल्ला अमीन खाँ भाऊटोला थाना मऊदरवाजा जनपद फतेहगढ़ को थाना मऊदरवाजा पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया। दिनांक 02.08.2024 को पीडि़ता राहुल सागर पुत्र अशोक कुमार सागर निवासी पल्ला गल्ला मण्डी ने थाना मऊदरवाजा पर तहरीरी सूचना दी थी कि उसके भाई बृजेश कुमार जो ई-रिक्सा चलाता है को दिनांक 01.08.2024 की शाम 9 बजे उसके ई-रिक्सा में सवारी बनकर बैठे अभियुक्तगणो के द्वारा उसका ई-रिक्शा व अन्य प्रपत्र लूटकर उसे घायल कर मरणासन्न हालत में छोडक़र भागने के सम्बन्ध में दिया गया था। जिस पर तत्समय ही थाना मऊदरवाजा पर मु0अ0सं0 160/24 धारा-309(6)/115(2)/109 बीएनएस पंजीकृत कर विवेचना थानाध्यक्ष मऊदरवाजा के द्वारा सम्पादित की गयी। विवेचना के क्रम में दिनांक 03.08.2024 को अभियोग से सम्बन्धित अभियुक्त ईशू पुत्र श्रीकान्त पाण्डेय निवासी मोहल्ला जटवारा थाना कोतवाली फर्रुखाबाद को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था तथा दिनांक 04.08.2024 को अभियुक्त गगन बाल्मीकि पुत्र सुखराम निवासी मोहल्ला तलैया फजल इमाम थाना कादरीगेट को गिरफ्तार किया गया तथा जिसकी निशानदेही पर ई-रिक्शा व उसमें रखे शैक्षिक दस्तावेज आरसी, आधार कार्ड आदि जिसको अभियुक्तगणों ने लूटने के बाद फेंक दिया था को बरामद कराया गया तथा दौराने विवेचना अभियोग में एससी/एसटी एक्ट के बढऩे से अभियोग की विवेचना क्षेत्राधिकारी नगर के द्वारा ग्रहण कर सम्पादित की गयी। क्षेत्राधिकारी नगर के विवेचनात्मक निर्देशन में धानाध्यक्ष मऊदरवाजा के नेतृत्व में थाना मऊदरवाजा पुलिस द्वारा अभियोग में वांछित अभियुक्त त्रिलोकी राजपूत पुत्र चिन्ताराम राजपूत उर्फ हरिकिशन निवासी मोहल्ला अमीन खाँ भाऊटोला थाना मऊदरवाजा को दिनांक 03.01.2024 की रात्रि गश्त, तलाश वांछित अपराधी व चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति व वाहन के दौरान मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *