उन्नाव, समृद्धि न्यूज। थाना कोतवाली सदर पुलिस एवं सर्विलांस टीम द्वारा एक सफेद रंग की वैगनार कार से लगभग 9 लाख रुपये कीमत का 20 किलो गांजा बरामद कर 2 तस्करों को गिरफ्तार किया । जानकारी के अनुसार बीती शाम रात्रि में थाना कोतवाली सदर पुलिस एवं सर्विलांस टीम द्वारा हुसैन नगर चौराहे पर चेकिंग के दौरान एक सफेद रंग की वैगनार गाड़ी नं0 UP 35 AK 0848 सवार दो अभियुक्तों गुड्डू पुत्र असगर उम्र करीब 28 वर्ष नि0 पीरनपुर निकट चन्द्र बालिका नव भारती इण्टर कालेज थाना कोतवाली सदर जनपद फतेहपुर हालपता निकट इस्माईल चक्की तालिब सराय थाना कोतवाली सदर ,अशोक कुमार पुत्र स्व0 छेदीलाल उम्र करीब 38 वर्ष नि0 1/419 मोहल्ला शक्ति नगर थाना गंगाघाट को कार से एक ट्राली बैग व एक सफेद बोरी में रखा 20 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद कर गिरफ्तार किया ।
कार में सवार दो अन्य अभियुक्त रिजवान खान पुत्र सुहैल अहमद नि0 तालिब सराय थाना कोतवाली सदर ,अल्ताफ पुत्र सुहैल अहमद नि0 तालिब सराय थाना कोतवाली सदर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला।
पुलिस ने नौ लाख रुपये के गांजा सहित दो तस्कर किये गिरफ्तार, कार भी बरामद
