महाराष्ट्र के जलगांव में परांडा स्टेशन के पास भीषण ट्रेन हादसा हुआ है। इस हादसे में अब तक 11 लोगों के मरने की खबर सामने आई है।
लखनऊ से मुंबई जा रही पुष्पक एक्सप्रेस बुधवार को शाम 5 बजकर 47 मिनट पर जलगांव के पासे हादसे की शिकार हो गई. दरअसल, जैसे ही ट्रेन महाराष्ट्र के भुजवल स्टेशन से निकलकर जलगांव के परांडे स्टेशन पर पहुंची, वैसे ही ट्रेन में आग लगने की अफवाह फैल गई. कहा जा रहा है कि इस अफवाह के बाद लोगों ने ट्रेन का चेन पुलिंग कर दिया.अब तक जो जानकारी मिली है, उसके मुताबिक पुष्पक एक्प्रेस को रोकने के बाद बोगी से लोग कूदने लगे. इसी दौरान दूसरी पटरी से कर्नाटक एक्सप्रेस आ गई. कूदने के दौरान जो लोग कर्नाटक एक्सप्रेस की चपेट में आए, वो वहीं मारे गए.घटना के बाद कुछ देर तक दोनों ही ट्रेन में अफरातफरी मच गई. हालांकि, बाद में सिचुएशन कंट्रोल कर दोनों ट्रेन को स्टेशन से रवाना कर दिया गया. इस पूरे हादसे में 11 लोगों के मरने और 40 लोगों के घायल होने की खबर है.
यात्रियों को कुचलती हुई निकल गई कर्नाटक एक्सप्रेस
मध्य रेलवे के मुख्य प्रवक्ता स्वप्निल नीला ने कहा कि पुष्पक एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह के बाद कुछ यात्री नीचे उतर गए और बेंगलुरू से दिल्ली की ओर जा रही कर्नाटक एक्सप्रेस की चपेट में आ गए।उन्होंने बताया कि “हमारी प्रारंभिक जानकारी यह है कि पुष्पक एक्सप्रेस के एक कोच के अंदर ‘हॉट एक्सल’ या ‘ब्रेक-बाइंडिंग’ (जैमिंग) के कारण चिंगारी उठी और कुछ यात्री घबरा गए। उन्होंने चेन खींच दी और उनमें से कुछ ट्रेन से नीचे कूद गए और उसी समय, कर्नाटक एक्सप्रेस बगल के ट्रैक से गुजर रही थी जो यात्रियों को कुचलती हुई गुजर गई।
11 मृतकों के शव बरामद, 40 यात्री हैं घायल
इस दिल दहला देने वाली तस्वीरों में पटरियों पर शव पड़े हुए और कुछ लोग खून से लथपथ इधर-उधर भागते दिख रहे हैं। हादसे की भयावह तस्वीरें और वीडियोज सामने आए हैं। घटना के बाद रेलवे के कई अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। जलगांव सिविल हॉस्पिटल के डीन के अनुसार 11 डेड बॉडी अस्पताल में लाए गए हैं और 40 घायलों को भर्ती कराया गया है।
20 मिनट बाद ट्रेन घटनास्थल से रवाना
नेशनल ट्रेन सिस्टम के मुताबिक घटनास्थल से ट्रेन को रवाना कर दिया गया है. घटना की वजह से यह ट्रेन परांडे में करीब 20 मिनट तक रूकी रही, लेकिन सिग्नल और किसी बड़े खतरे को न देखते हुए ट्रेन को मुंबई के लिए रवाना कर दिया गया है. ट्रेन शाम के 5 बजकर 47 मिनट के आसपास परांडे स्टेशन पर पहुंची थी. कहा जा रहा है कि घटना भी उसी वक्त घटित हुई है. पुष्पक एक्स्प्रेस लखनऊ से मुंबई के लिए रोजाना चलती है. यह ट्रेन करीब 15 स्टेशन से होकर गुजरती है. यह ट्रेन महाराष्ट्र के भुजवल, मनमाड, नासिक रोड, इगातपुरी, कल्याण, दादर और छत्रपति शिवाजी ट्रमिनल पर रुकती है. बात अगर राज्यों की करें तो यूपी की राजधानी से निकलने वाली पुष्पक मध्य प्रदेश होते हुए महाराष्ट्र जाती है.