समृद्धि न्यूज। आगरा के थाना निबोहरा की पुलिस टीम गुमशुदगी के एक मामले में दबिश देने राजस्थान के सूरतगढ़ गई थी। वापस लौटते समय ये हादसा हो गया। आगरा-जयपुर हाईवे पर एक दर्दनाक हादसे में तेज रफ्तार कार ट्रक से टकरा गई, जिसमें एक पुलिसकर्मी समेत दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और पांच घायल हो गए। निबोहरा थाने के पुलिसकर्मी दबिश देकर लौट रहे थे, तभी फतेहपुर सीकरी के पास यह दुर्घटना हुई। मृतकों में कार चालक और एक हेड कांस्टेबल शामिल हैं।
थाना निबोहरा में दर्ज गुमशुदगी के मामले में पुलिस टीम राजस्थान के सूरतगढ़ में दबिश देने के लिए शनिवार को गई थी। लौटते समय रास्ते में सडक़ हादसा हो गया। इसमें निबोहरा थाने में तैनात हेड कांस्टेबिल गौरव प्रताप सिंह और ड्राइवर देव की मौके पर मौत हो गई। जबकि सब इंस्पेक्टर गौरव कुमार सहित पांच लोग घायल हो गए। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे से पूरे पुलिस विभाग में शोक की लहर है।
दबिश देकर लौट रही पुलिस की कार ट्रक में घुसी, दो की मौत, पांच घायल
