अमृतपुर, समृद्धि न्यूज। जैसे ही सर्दी का प्रकोप बढ़ रहा है लोग शाम होते ही अपनी रजाई में घुस जाते हैँ और तभी चोर अपना ताना बाना बुनने लगते हैँ फिर चाहे कोहरे भरा दिन हो या रात चोर कहीं भी नहीं चूकते। थाना क्षेत्र के कस्वा राजपुर में हिमानिया सर्राफ की दुकान पर दिन दहाड़े सर्राफा कारोबारी का झोला चोरी कर लिया गया। जानकारी के अनुसार फर्रुखाबाद आईटीआई निवासी ललित सक्सेना पुत्र देशराज विगत 7 वर्षों से राजपुर में सराफे की दुकान चला रहे हैं। रोज की भांति शुक्रवार सुबह 11 बजे दुकान पर आए। दुकान का शटर खोला और अपना झोला वही रख दिया। दुकानदार ने बताया कि झोले में 500 ग्राम चांदी थी 25 ग्राम सोना 50 हजार रुपये नगद लाकर की चाबी व एटीएम रखा हुआ था। वह पेशाब करने चले गए उसी समय उनका झोला किसी ने वहां से गायब कर दिया। जिसकी सूचना थाना पुलिस को दी गई। मौके पर थाना अध्यक्ष मीनेश पचौरी ने पहुंच कर जांच पड़ताल की और एक संदिग्ध को उठा लिया। थाना अध्यक्ष का कहना है कि जांच के दौरान मामला संदिग्ध पाया गया। दुकान में कोई भी सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा था। जबकि कई बार लोगों को हिदायत दी गई कि वह अपनी दुकानों में सीसीटीवी कैमरे लगाए। परंतु इस दुकानदार ने अपने यहां कैमरा नहीं लगवाया। पुलिस जांच पड़ताल करने में जुटी है।