जैतीपुर- शाहजहांपुर, समृद्धि न्यूज। थाना क्षेत्र में साइबर अपराधों को रोकने के लिए ब्लॉक मुख्यालय पर एसआई सूरज पाल पचौरी नें ग्रामीणों को जागरूक किया।कहा जागरूकता ही बचाव का कारगर तरीका है। जागरूक रह कर ही साइबर अपराधों से बचा जा सकता है।बताया अगर किसी के साथ साइबर वित्तीय धोखाधड़ी होती है तो वह तत्काल हेल्पलाइन नंबर 1930 पर सूचना दें।जिससे धनराशि उसके खाते में होल्ड कराई जा सके। कहा किसी अनजान व्यक्ति को अपने खाते की केवाईसी अपडेट कराने के लिए ओटीपी,सीवीवी या पिन नंबर नहीं दे। यह जानकारी बैंकों द्वारा नहीं मांगी जाती है।किसी भी वेबसाइट पर अपनी व्यक्तिगत जानकारी साझा करने से पहले अच्छी तरह जांच लें।ऑनलाइन खरीदारी विश्वसनीय वेबसाइट सही करें। कस्टमर केयर का नंबर गूगल सर्च से प्राप्त न करके आधिकारिक वेबसाइट से ही ले।मोबाइल पर आई किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें। खुद जागरूक बनकर अपने आसपास के लोगों को भी साइबर अपराध के प्रति सचेत करें।
साइबर अपराध रोकने को पुलिस ने किया जागरूक
