फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। थाना कादरीगेट पुलिस ने होली के त्योहार के मद््देनजर नगर के मोहल्ला रामलीला गड्ढा में छापा मारकर तीन लोगों को अवैध कच्ची शराब सहित गिरफ्तार कर लिया। उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार बुधवार को थाना कादरीगेट पुलिस ने अपर पुलिस अधीक्षक डा0 संजय सिंह व क्षेत्राधिकारी नगर ऐश्वर्या उपाध्याय के नेतृत्व में थाना कादरीगेट पुलिस व आबकारी टीम द्वारा आगामी त्यौहार होली के दृष्टिगत अवैध शराब के निर्माण/बिक्री की रोकथाम हेतु चलाये गये अभियान के तहत 03 नफर अभियुक्त सोनपाल पुत्र राजाराम, विकास पुत्र रामप्रकाश, धर्मेन्द्र कुमार पुत्र नरेश चन्द्र निवासी मोहल्ला रामलीला गढहा लकुला थाना कादरीगेट को शराब बनाने के उपकरण व मय कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मु0अ0सं0-0062/2025 धारा 60०(2) आबकारी अधिनियम के तहत पंजीकृत किया है।
पुलिस ने छापा मारकर पकड़ी कच्ची शराब, तीन गिरफ्तार
