उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ में भाग लेने के लिए करोड़ों की संख्या में लोग आते जा रहे हैं। इन श्रद्धालुओं को भोजन करना के लिए कई जगहों पर भंडारे का भी आयोजन किया गया है।
हालांकि, इस आयोजन के बीच एक ऐसा वीडियो सामने आया जिसने लोगों को दुखी कर दिया है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है कि एक पुलिसकर्मी ने महाकुंभ में आने वाले लोगों के लिए भंडारे के भोजन प्रसाद में राख मिला दिया है। वीडियो सामने आने के बाद अब पुलिसवाले कर कार्रवाई कर दी गई है।
पुलिसकर्मी हुआ सस्पेंड
भंडारे के भोजन प्रसाद में राख मिलाने का जब वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तब यूपी पुलिस भी एक्शन में आई। इस घटना के संबंधित पुलिसवाले की पहचान सोरांव थाना प्रभारी बृजेश कुमार तिवारी के रूप में की गई है। गुरुवार को पुलिस उपायुक्त (गंगा नगर) कुलदीप सिंह गुनावत ने थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया है।
डीसीपी गंगानगर कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि सोरांव थाना प्रभारी बृजेश तिवारी को एक वीडियो वायरल होने के बाद निलंबित कर दिया गया है, जिसमें उन्हें ‘भंडारे’ में भोजन के बर्तन में मिट्टी डालते हुए देखा गया था।