फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। लालू से लदे ट्रैक्टर व रोडवेज बस की आमने-सामने भिड़ंत में दो लोग घायल हो गये। जिन्हें लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार थाना कादरीगेट के मोहल्ला पजाबा निवासी रोडवेज बस चालक हरिप्रसाद बस लेकर एटा की तरफ जा रहा था। थाना मऊदरवाजा अंतर्गत जसमई दरवाजा के पास सामने से आ रहे आलू लदे ट्रैक्टर से रोडवेज बस की भिड़ंत हो गई। जिससे दो लोग घायल हो गये। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया। ट्रैक्टर विपिन कुमार चला रहा था। लोहिया अस्पताल में दोनों का उपचार जारी है। पुलिस घटना की जांच पड़ताल कर रही है।
आलू लदे ट्रैक्टर और रोडवेज बस की हुई भिड़ंत, दो घायल
