फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। खेत की रखवाली कर रहे अधेड़ किसान को एक आवारा सांड ने पटक-पटक कर गम्भीर रुप से घायल कर दिया। घायल को परिजन लोहिया अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
जानकारी के अनुसार शनिवार को पड़ोसी जनपद शाहजहांपुर के थाना अल्लागंज के ग्राम अमलिया निवासी सतेन्द्र राजपूत (४५) अपने गेहूं के खेत की आवारा जानवरों से रखवाली कर रहा था, तभी उधर से आवारा सांड आ गया। जिसे सतेन्द्र राजपूत ने भगाया, तो सांड उन पर हमलावर हो गया और उन्हें उठाकर पटक दिया। जिससे वह गम्भीर रुप से घायल हो गये। आनन-फानन में परिजन उन्हें लेकर लोहिया अस्पताल पहुंचे। जहां चिकित्सक नेेेेे उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक की पत्नी ममता व पुत्र आरेंद्र का रो-रोकर बुरा हाल है।
आवारा सांड ने किसान को उठाकर पटका, मौत
