फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। कमालगंज थाना क्षेत्र के शेखपुर गांव के पास स्थित गुमटी नंबर 138, 139 के बीच में शाम लगभग 3:30 बजे कानपुर टू फर्रुखाबाद एक्सप्रेस से एक गर्भवती गाय जो कि लगभग 8 महीने की गर्भवती थी, सहित एक बछड़े की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। 3:30 बजे फर्रुखाबाद टू कानपुर एक्सप्रेस फर्रुखाबाद से होकर कानपुर के लिए जा रही थी। गेटकीपर ने बताया कि अचानक ट्रेन आ जाने से गाय की कटकर मौत हो गई। गाय कटने के बाद लगभग 2 मिनट तक ट्रेन रुकी रही। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने प्रधान को सूचना दी तथा प्रधान बबलू ने जेसीबी बुलाकर कटी हुई गायों के छत विच्छत शव को ग्रामीणों की मदद से रेलवे स्टेशन की पटरी से हटवाकर जेसीबी के द्वारा जमींदोज करवाया। इस मौके पर गौ संरक्षक प्रदेश महामंत्री अब्दुल जब्बार, प्रधान रामसेवक उर्फ बबलू सहित तमाम लोग मौजूद रहे।