सरकार के धन पर प्रधान का डाका, गांव की गलियां बनी तालाब

अधिकारी चुप क्यों, गांव के लोगों में आक्रोश
सौरिख, कनौज, समृद्धि न्यूज। अधिकारियों की लापरवाही के चलते हैं गांव की मुख्य सड़क गंदे पानी का तालाब बन गई है गांव का मुख्य रास्ता होने के कारण ग्रामीण गंदे पानी से होकर गुजरने पर मजबूर है कई बार ग्रामीणों द्वारा प्रधान से लेकर आला अधिकारियों से शिकायत करने के उपरांत आज तक ग्रामीणों की समस्या का समाधान नहीं हुआ जिसके चलते ग्रामीणों में आक्रोश दिखाई दे रहा है।

विवरण के अनुसार ब्लॉक सौरिख क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव बहादुरपुर मे निवास करने वाले सैकड़ों नागरिकों ने हमारे संवाददाता को जानकारी देते हुए बताया कि गांव का मुख्य मार्ग से गांव के छात्रा और छात्राएं प्रतिदिन शिक्षा ग्रहण करने के लिए विद्यालय जाते हैं और गांव के सैकड़ो लोगों का आवागमन भी इसी रास्ते से होता है क्योंकि यह गांव का मुख्य रास्ता है लेकिन गांव के प्रधान की खाऊ कमाऊ नीत के चलते यह रास्ता अब तालाब में तब्दील होकर रह गया है इस मार्ग में पानी भरे होने के कारण आने जाने वाले लोगों को गंदे पानी से गुजर कर अपना रास्ता तय करना पड़ा है ।वही हम आपको बताते चले कि गांव के प्रधान द्वारा गांव के नाले और नालियों की सफाई का कार्य कई वर्षों से ना कराये जाने के कारण गांव के नाले और नालियां पूरी तरह से चोक हो जाने के चलते नाले और नालियों का पानी मुख्य मार्ग पर बह रहा है जबकि गांव के लोगों द्वारा कई बार प्रधान से लेकर खंड विकास अधिकारी को अवगत कराया लेकिन आज तक गांव के नागरिकों की समस्या का समाधान नहीं किया गया इतना ही नहीं गांव के लोगों का कहना है कि 3 सालों से यह समस्या गांव के लोगों के लिए बनी हुई है कई बार एसडीएम को भी अवगत कराया गया लेकिन आज तक समस्या से छुटकारा तो दिलवाना बड़ी बात है गांव में कोई अधिकारी झांकने भी नहीं पहुंचा वही हम आपको बताते चले कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जहां स्वच्छता के नाम पर करोड़ों रुपया पानी की तरह बाहा रहे हैं वही कन्नौज के अधिकारियों की लापरवाही और उदासीनता के चलते सरकार के धन पर गांव के प्रधान से लेकर सचिव और खंड विकास अधिकारी खुलेआम ढाका डालकर अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत करने में जुटे हुए हैं गांव के लोगों ने जनपद के जिला अधिकारी से मांग करते हुए कहा कि बरसों से बनी इस समस्या का समाधान करवाया जाए जिससे गांव के लोग गंदे पानी से निकालने से छुटकारा पा सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *