कड़ी सुरक्षा और आस्था की डुबकी… महाकुंभ में अमृत स्नान जारी, हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा

महाकुंभ के तीसरे और आखिरी अमृत स्नान वसंत पंचमी पर गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के तट पर आस्था का जन ज्वार उमड़ पड़ा है. रात 12 बजे के बाद से ही श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी में डुबकी लगानी शुरू कर दी. भोर में चार बजे के बाद श्रद्धालुओं की संख्या काफी बढ़ गया. हर हर महादेव और हर हर गंगे के उद्घोष के साथ भक्तों ने पुण्य की डुबकी लगाई और मनवांछित फल की कामना की. पूरी रात अखाड़ों की ओर से शाही स्नान की तैयारी की जाती रही. शाही रथों और बग्घियों को सजाकर अखाड़ों के महामंडलेश्वर और संत अमृत स्नान के लिए रवाना हुए. साढ़े चार बजे अखाड़ों ने स्नान शुरू हो चुका है. गाजे बाजे के साथ भाला, तलवार और गदा के साथ प्रदर्शन करते हुए अखाड़े संगम तट पर पहुंचे रहे हैं.

संगम पर पुष्प वर्षा का अद्भुत दृष्य

बसंत पंचमी के अवसर पर त्रिवेणी संगम पर पवित्र स्नान करने वाले श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा की गई. 2 फरवरी तक 34.97 करोड़ से अधिक श्रद्धालु पवित्र स्नान कर चुके हैं.

त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान कर रहे साधु-संतों पर की गई फूलों की वर्षा

प्रयागराज: बसंत पंचमी के अवसर पर त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान कर रहे साधु-संतों पर फूलों की वर्षा की गई.

सुबह 8 बजे तक 62.25 लाख से अधिक श्रद्धालु लगाई आस्था की डुबकी

उत्तर प्रदेश सूचना विभाग के अनुसार, आज सुबह 8 बजे तक 62.25 लाख से अधिक श्रद्धालु अमृत स्नान कर चुके हैं. 2 फरवरी तक 34.97 करोड़ से अधिक श्रद्धालु पवित्र स्नान कर चुके हैं.

अमृत स्नान करके अपना जन्मदिन मनाया… बोला स्लोवेनिया का श्रद्धालु

अमृत स्नान करने के बाद स्लोवेनिया के एक श्रद्धालु ने कहा, “यह बहुत खास है क्योंकि आज मेरा जन्मदिन है. मैंने अमृत स्नान करके अपना जन्मदिन मनाया. यह अद्भुत है. मैं भारत, मां गंगा, यमुना, सरस्वती, लोगों और ऋषियों को धन्यवाद देता हूं.”

मैं बहुत उत्साहित हूं: श्रद्धालु

पवित्र स्नान के बाद जर्मनी से आए एक श्रद्धालु ने कहा कि “मैं बहुत उत्साहित हूं। यह अद्भुत है। इससे बहुत ऊर्जा मिलती है…”

दक्षिण अमेरिका से आई साध्वी महामंडलेश्वर ने क्या कहा?

दक्षिण अमेरिका से आई साध्वी महामंडलेश्वर श्री देवी मां ने कहा, “इस अमृत स्नान में देवी गंगा का आशीर्वाद प्राप्त करना एक महान आशीर्वाद और सम्मान की बात है. महाकुंभ मेला हमारी चेतना को उन्नत करने और एक नई चेतना में प्रवेश करने का एक महान अवसर है.”

यह मेरा दूसरा महाकुंभ है: श्रद्धालु

पवित्र स्नान के बाद यूक्रेन के एक श्रद्धालु ने कहा कि “मैं अद्भुत और धन्य महसूस कर रहा हूं। यह मेरे जीवन का सबसे खुशी का दिन है। यह मेरा दूसरा महाकुंभ है। अद्भुत अनुभव।

अखाड़ों का संगम पर अमृत स्नान जारी, साधु-सतों ने सीएम योगी को दी बधाई

स्वामी कैलाशानंद गिरि ने कहा, “सभी 13 अखाड़ों ने त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाई. हमने गंगा मां, भगवान शिव की पूजा-अर्चना की. सभी नागा बहुत उत्साहित हैं. यह हमारा तीसरा ‘अमृत स्नान’ था. मैं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बधाई देता हूं क्योंकि उन्होंने 13 अखाड़ों के लिए बहुत अच्छी व्यवस्था की. जो लोग ‘सनातन धर्म’ का पालन नहीं करते हैं उन्हें इस ‘शाही स्नान’ से सबक लेना चाहिए और देखना चाहिए कि आज भी सनातन साधुओं के साथ है और साधु सनातन के साथ हैं.”

महिला श्रद्धालु ने बजाया शंख

प्रयागराज में वसंत पंचमी के अवसर पर अमृत स्नान के लिए एकत्रित संतों और भक्तों के बीच संगम घाट पर एक महिला श्रद्धालु ने शंख बजाया।

विदेशी भक्तों ने पढ़ी ‘हनुमान चालीसा’

प्रयागराज में वसंत पंचमी के अवसर पर ‘अमृत स्नान’ के लिए त्रिवेणी संगम की ओर जाते समय विदेशी भक्त ‘हनुमान चालीसा’ गाते हुए दिखाई दिए।

‘आज अमृत स्नान बहुत अच्छा रहा’

प्रयागराज में एक संत ने कहा कि आज अमृत स्नान बहुत अच्छा रहा। सभी अखाड़ों और संतों ने पवित्र डुबकी लगाई। व्यवस्थाएं बहुत अच्छी थीं।”

अमृत स्नान के लिए पहुंचे जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि

बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि महाराज महाकुंभ 2025 के तीसरे अमृत स्नान के लिए जुलूस का नेतृत्व करते हैं.

‘अमृत स्नान’ के लिए पहुंचा जूना अखाड़ा

जूना अखाड़ा बसंत पंचमी के अवसर पर ‘अमृत स्नान’ के लिए पहुंचा.

बसंत पंचमी की सभी को शुभकामनाएं: स्वामी भावेंद्र गिरि

प्रयागराज: बसंत पंचमी पर ‘अमृत स्नान’ के बाद, पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी के स्वामी भावेंद्र गिरि ने कहा कि मैं बसंत पंचमी के अवसर पर सभी को शुभकामनाएं देता हूं. यह एक बहुत ही पवित्र स्थान है क्योंकि यहां तीन नदियों – गंगा, यमुना और सरस्वती का पवित्र संगम है. मैंने विश्व कल्याण के लिए प्रार्थना की.

तीसरे अमृत स्नान के मौके पर CM योगी ने श्रद्धालुओं को दी बधाई

महाकुम्भ-2025, प्रयागराज में बसंत पंचमी के पावन अवसर पर पवित्र त्रिवेणी संगम में पावन अमृत स्नान कर पुण्य लाभ अर्जित करने वाले पूज्य साधु-संतों, धर्माचार्यों, सभी अखाड़ों, कल्पवासियों एवं श्रद्धालुओं को हार्दिक बधाई.

महाकुम्भ-2025, प्रयागराज में बसंत पंचमी के पावन अवसर पर पवित्र त्रिवेणी संगम में पावन अमृत स्नान कर पुण्य लाभ अर्जित करने वाले पूज्य साधु-संतों, धर्माचार्यों, सभी अखाड़ों, कल्पवासियों एवं श्रद्धालुओं को हार्दिक बधाई! महाकुम्भ-2025, प्रयागराज में बसंत पंचमी के पावन अवसर पर माँ गंगा, माँ यमुना और माँ सरस्वती की दिव्य धाराओं में पवित्र अमृत स्नान कर पुण्य लाभ अर्जित करने वाले सभी श्रद्धालुओं को हार्दिक बधाई! भगवान तीर्थराज सभी के मनोरथ पूर्ण करें, हमारे चिंतन एवं चेतना को सशक्त करें, विश्व का कल्याण करें, यही कामना है।

बसंत पंचमी पर विभिन्न अखाड़ों के साधुओं ने त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाई

बसंतपंचमी के शुभ अवसर पर विभिन्न अखाड़ों के साधुओं ने त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *