फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय इग्नू का 38वां दीक्षान्त समारोह बुधवार 5 मार्च को इग्नू मुख्यालय मैदान गढ़ी नई दिल्ली में आयोजित होगा। इग्नू के क्षेत्रीय केन्द्र लखनऊ में भी दीक्षान्त समारोह का आयोजन होगा। जिसमें 351 सफल विद्यार्थियों को उपाधि प्रदान की जायेंगी। लखनऊ में कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ क्षेत्रीय निदेशक प्रोफेसर डॉ0 अनिल कुमार मिश्र करेंगे तथा मुख्य अतिथि डॉ0 राममनोहर लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉ0 अमर पाल सिंह होंगे।
इग्नू अध्ययन केन्द्र डीएन कॉलेज फतेहगढ के समन्वयक डॉ0 विनोद कुमार तिवारी को भी कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है। उन्होंने बताया कि जनवरी एवं जुलाई 2024 की सत्रांत परीक्षा में जिन विद्यार्थियों ने अपने पाठ्यक्रम सफलतापूर्वक पूर्ण कर चुके हैं वह इस दीक्षान्त समारोह में डिग्री प्राप्त करेंगे। डिग्री प्राप्त करने के लिए इग्नू की वेबसाईट पर कन्वोकेशन के लिंक पर रजिस्ट्रेशन करना होगा।
इग्नू दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे डीएन कॉलेज के प्रो0 विनोद तिवारी
