उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से हत्या का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां दो बदमाशों ने रात के समय घर में घुसकर एक प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. हत्या थाने से ही कुछ ही मिनटों की दूरी पर हुई है. जिस कारण से इस वारदात ने पुलिस की कार्यशैली और कानून व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी है. सहारनपुर के गागलहेड़ी कस्बे की पुरानी सब्जी मंडी में रात दो हमलावरों ने एक घर में घुसकर बिस्तर पर सो रहे प्रॉपर्टी डीलर को गोलियां से भूनकर मौत के घाट उतार दिया. वहीं, घटना के बाद आरोपी चलकर मौके से फरार हो गए. मृतक सुरेश कुमार(40) हरियाणा में प्रॉपर्टी का काम करता था. रात करीब पौने नौ बजे सुरेश खाना खाकर अपने कमरे में चला गया था. सुरेश जिस कमरे में लेटा हुआ था. उसके ठीक बगल वाले कमरे में उसकी पत्नी मौजूद थी. वहीं, बेटे बरमादे में दोस्तों के साथ बैठा हुआ था. दो लोग एकदम से सुरेश के घर में घुस गए और कमरे में घुसकर सुरेश को गोलियों से भून दिया. हत्या की घटना को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी आराम से पैदल ही मौके से फरार हो गए. गोलियां की आवाज सुनते ही पत्नी तुरंत सुरेश के कमरे में पहुंची, जहां सुरेश लहूलुहान हालात में पड़ा हुआ था. हमलावर मौके से फरार हो भाग गए थे. सुरेश के घर में देखते ही देखते ही पड़ोसियों की भीड़ लग गई.
गांव वालों ने आरोपियों का किया पीछा
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सहारनपुर में देर रात घर में घुसकर प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या के दौरान हमलावर पैदल ही घर में घुसे और वारदात को अंजाम देकर फायरिंग करते हुए फरार हो गए। बताया जा रहा है कि भाग रहे हत्यारों को मोहल्ले के लोगों ने पीछा किया लेकिन हमलावरों ने फायरिंग शुरू कर दी।