- कई इलाकों में इमरजेंसी घोषित,
- अस्पताल में लगा मरीजों का तांता,
चीन में कोरोना वायरस ने जैसी तबाई मचाई थी, उसे शायद ही ये देश कभी भूल पाए.चीन अभी तक कोरोना से मिले दर्द से उभर भी नहीं पाया था कि वहां एक और खरतनाक वायरस ने दस्तक दे दी है. अब एक बार फिर से चीन में एक वायरस फैल रहा है. चिंता की बात यह है कि इस वायरस के अधिकतर लक्षण कोरोना से मिलते हैं. हालांकि वायरस का नाम ह्यूमन मोटान्यूमो वायरस (human metapneumovirus) है लेकिन इससे संक्रमित होने वाले लोगों में खांसी-जुकाम और सांस लेने में परेशानी जैसे लक्षण नजर आ रहे हैं. ऐसे में एक बार फिर से लोगों में चिंता बढ़ रही है. चीन सीडीसी का कहना है कि ह्यूमन मोटान्यूमो वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. दो साल से कम उम्र के बच्चों में इस वायरस के ज्यादा मामले आ रहे हैं. जिन लोगों को पहले से सांस की कोई बीमारी है उनको ज्यादा खतरा बताया जा रहा है. चूंकि ये वायरस संक्रामक है और एक से दूसरे व्यक्ति में तेजी से फैलता है ऐसे में चीन का स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है और वायरस की रोकथाम के लिए बड़े पैमाने पर टेस्टिंग भी चल रही है.
आखिर क्या ह्यूमन मेटाप्नेयूमोवायरस (HMVP) ?
HMVP एक ऐसा वायरस है जो आमतौर पर सर्दी जैसे लक्षण पैदा करता है. इस वायरस का सबसे ज्यादा असर छोटे बच्चों, बुजुर्गों और कमजोर इम्यून सिस्टम वाले लोगों पर पड़ रहा है. और इस वजह से ही ये लोग गंभीर रूप से बीमार हो रहे हैं. इस वायरस की चपेट में आने से मरीजों में खांसी, बुखार, नाक बंद होने जैसी समस्याएं सामने आ रही हैं. इस वायरस की वजह से मरीज न्यूमोनिया और ब्रोंकियोलाइटिस जैसे गंभीर बीमारियों से भी पीड़ित हो जाते हैं.
कोविड की तरह है तेजी से फैल रहा है वायरस
इस वायरस को लेकर कहा जा रहा है कि इसके फैलने की रफ्तार कोविड की तरह ही फैल रहा है. इसे कोविड-19 जैसा ही संक्रमित बताया जा रहा है. यह वायरस संक्रमित व्यक्ति के खांसने या छींकने से फैलता है. कहा जा रहा है कि वायरस से संक्रमित सतहों को छूने से भी संक्रमण का खतरा रहता है.
किसे है सबसे ज्यादा खतरा
इस वायरस को लेकर कहा जा रहा है कि इसकी वजह से बच्चों, बुजुर्गों और कमजोर प्रतिरक्षा प्रणाली वाले व्यक्तियों को एचएमपीवी संक्रमण से जटिलताओं का खतरा अधिक होता है.यह वायरस संक्रमित व्यक्ति के निकट संपर्क से या दूषित सतहों को छूने से फैलता है.एचएमपीवी आमतौर पर सर्दी-जुकाम जैसे लक्षणों का कारण बनता है जो आम तौर पर 2-5 दिनों के भीतर अपने आप ठीक हो जाते हैं.
ह्यूमन मोटान्यूमोवायरस का क्या कोई इलाज है?
ऐसी कोई भी एंटीवायरल दवा नहीं है जो मानव मेटान्यूमोवायरस का इलाज करती हो. अधिकांश लोगों का इलाज लक्षणों के आधार पर ही किया जाता है. यदि आपका बच्चा गंभीर रूप से बीमार हैं, तो आपको अस्पताल में भर्ती होने की आवश्यकता हो सकती है. डॉक्टरऑक्सीजन थेरेपी और लंग्स इंफेक्शन से बचाव वाली दवाओं से ट्रीटमेंट करते हैं. इस वायरस के लिए कोई एंटीबायोटिक दवा भी नहीं है.
इस वायरस से बचाव कैसे करें
- अपने हाथों को साबुन और पानी से धोएं.
- जब आप छींकते या खांसते हैं तो अपनी नाक और मुंह को ढकें
- जब आप या वे सर्दी या अन्य संक्रामक बीमारियों से पीड़ित हों तो अन्य लोगों के आसपास रहने से बचें
- यदि आप बीमार हैं और दूसरों के आसपास रहने से बच नहीं सकते तो मास्क पहने