पं.धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने हिंदू राष्ट्र की कल्पना साकार करने के लिए एक और बड़ा अभियान चलाने की घोषणा की

मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में स्थित बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने ऐलान किया है कि सनातनियों को एकजुट करने के लिए गांव-गांव, घर-घर जोड़ो सनातन अभियान चलाया जाएगा. बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर गांव-गांव, घर-घर जोड़ो सनातन अभियान शुरू करने का ऐलान करते हुए कहा कि इसी माह एक नई मुहिम शुरू करने जा रहे हैं. इसका नाम है ‘गांव-गांव घर-घर जोड़ो सनातन अभियान’. इस अभियान के तहत गांव-गांव, घर-घर, नुक्कड़, गली-गली में बागेश्वर धाम के प्रकल्प को पहुंचाएंगे. हिंदू राष्ट्र के सपनों को साकार करने के लिए घर-घर से कट्टर हिंदुओं को बाहर लाया जाएगा.अप्रैल में शुरू होगा अभियान उन्होंने आगे कहा कि दुनिया को आप बदलना चाहते हैं, तो पहले देश को बदलें, देश को बदलना चाहते हैं, तो पहले जिलों को बदलें. इसी तरह समाज, घर और व्यक्ति को बदलना होगा. इसके साथ ही भारत को हिंदू राष्ट्र बनाना है तो पहले हिंदू राज्य बनाना होंगे, हिंदू जिले और गांव बनाने होंगे और हिंदू गांव, घर और कट्टर हिंदू बनाने होंगे. इसी के लिए एक प्रकल्प सुंदरकांड मंडल बागेश्वर धाम बनाया गया है. यह प्रकल्प इसी माह अप्रैल से शुरू होने वाला है.

हर गांव में होंगे सुंदरकांड, जात-पात का भेद मिटाएंगे

पं. धीरेंद्र शास्त्री का कहना है “हिंदू राष्ट्र के लिए अभियान अब व्यापक रूप लेगा, जिससे कट्टर हिंदू बनेंगे जो धर्म की रक्षा के साथ सनातन के संस्कारों का विस्तार करेंगे. हमें पहले हिंदू प्रदेश, जिले और गांवों को हिंदू धर्म से सशक्त बनाना जरूरी है. अभियान के तहत गांवों में सुंदरकांड मंडल बनाए जाएंगे, जो लोगों को हिंदू धर्म के प्रति जागरूक करेंगे और समाज में एकजुटता लाएंगे. ये मंडल हर मंगलवार को गांवों में सुंदरकांड का पाठ करेंगे. इसके बाद गोष्ठी आयोजित होगी. इसमें हिंदू समाज में जात-पात को दूर करने का संकल्प लिया जाएगा.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *