भारतीय कृषक संगठन की बैठक में उठायी गयीं जन समस्यायें

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। भारतीय कृषक संगठन की बैठक प्रदेश अध्यक्ष रामलाल गुप्ता के आवास पर सम्पन्न हुई। जिसमें विभिन्न समस्याओं को उठाया गया।
बैठक में कहा गया कि रेलवे द्वारा घोषणा की गई थी कि अगस्त माह में फर्रुखाबाद से कासगंज, फर्रुखाबाद से टूंडला रेलवे स्टेशन तक मेमो चलाई जाएगी जो की आज दिनांक 2 जनवरी 2025 तक चालू नहीं हुई है। पिछले वर्ष 2023-24 में मेला श्रीराम नगरिया में बिजली के तारों द्वारा आग लग गई थी जिससे नुकसान हुआ था। शासन से अनुरोध है की इस बार इन चीजों का विशेष ध्यान दिया जा, ऐसी लापरवाही न होने पाए, नगर के मोहल्ला बंगसपुरा में नई आबादी हो गई, लेकिन नाली, सडक़, बिजली की कोई व्यवस्था नहीं है जिससे वहां के रहने वाले लोगों को भारी असुविधाएं हो रही हैं, नगर पालिका द्वारा नगर में ऐसी कोई व्यवस्था अभी तक नहीं की गई जिससे सडक़ पर ठंड से ठिठुरते लोगों को राहत मिल सके, नगरपालिका से अनुरोध है कि हर तिराहे, चौराहा एवं बस स्टैंड पर लकड़ी की व्यवस्था की जाए जिससे लोगों को ठंड से बचाया जा सके, नगर में पानी की सुविधा तो सरकार द्वारा दी गई लेकिन सडक़ों को खोदकर ऐसे ही छोड़ दिया गया, आदि समस्यायें शामिल हैं। यदि उपरोक्त समस्याओं का समाधान ना किया गया तो भारतीय कृषक संगठन आंदोलन के लिए बाध्य होगा जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। बैठक में सुनील कुमार दुबे, मुन्नालाल सक्सेना, अमित शुक्ला, आशुतोष त्रिवेदी, निशांत त्रिवेदी, किशन अग्निहोत्री, राजीव तिवारी, रामवीर आदि मौजूद रहे। बैठक का संचालन जिलाध्यक्ष शीलचंद्र एवं बिन्दु सिंह गंगवार ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *