ज्ञान क्रिकेट टूर्नामेंट का जनप्रतिनिधियों व समाजसेवियों ने किया उद्घाटन

कायमगंज, समृद्धि न्यूज। कोतवाली क्षेत्र नगर के एस0एन0एम0 इंटर कॉलेज ग्राउंड पर ज्ञान क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन भाजपा जिला अध्यक्ष रूपेश गुप्ता, पूर्व विधायक अमर सिंह खटिक, ब्लॉक प्रमुख पति अरुण दुबे व उद्योगपति समाजसेवी सत्य प्रकाश अग्रवाल व दि किसान सहकारी चीनी मिल कायमगंज के उपाध्यक्ष उपसभापति सावन कुमार उर्फ जय गंगवार ने फीता काटकर किया। वहीं अतिथियों ने कहा कि इस तरह के आयोजन नई प्रतिभाओं को भी निखारने का कार्य करते हैं। पहला उद्घाटन मैच लखनऊ क्रिकेट क्लब व फिरोजाबाद क्रिकेट क्लब के बीच हुआ। क्रिकेट मैच के शुभारंभ से पहले सभी अतिथियों को दोनों टीमों के खिलाडिय़ों का परिचय कराया गया। इस टूर्नामेंट का कार्यभार संभाले मनोज तिवारी व विशन दीक्षित ने बताया कि इस टूर्नामेंट में लखनऊ, फिरोजाबाद, बरेली, अलीगढ़, गाजियाबाद, कानपुर, अमरोहा, दिल्ली आदि क्रिकेट टीमें शिरकत करेंगी। मैच 20 ओवर का होगा। टूर्नामेंट विजेता टीम को 1 लाख रूपये, उपविजेता टीम को 51 हजार रूपये, मैन ऑफ़ द सीरीज 21 हजार रूपये का नगद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। इसके बाद यूपीसीए कानपुर के अंपायर सौरभ जयसवाल, आमिर खाँ की मौजूदगी में टॉस हुआ। टॉस लखनऊ की टीम ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। मैच आरंभ से पहले दोनों टीमें राष्ट्रीय गान में शामिल हुई। मैच की कमेंट्री आनंद वर्धन व अनुराग ने की। इस मौके पर क्षेत्राधिकारी संजय वर्मा, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राम अवतार, कस्वा चौकी इन्चार्ज नागेन्द्र सिंह, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष सुनील चक, क्षेत्र पंचायत सदस्य आशीष गुप्ता चक, ओम कालेश्वर पाठक, आसिफ मंसूरी, सत्य नारायण वर्मा, उमेश गुप्ता, दीपक शुक्ला, अमिर खॉ, मुन्ना लाल गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *