कंपिल, समृद्धि न्यूज। सहकार भारती फर्रुखाबाद का 47वां स्थापना दिवस समारोह कंपिल स्थित सत्यम पैलेस में मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत डॉक्टर के0 लक्ष्मण राव इनामदार ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण के साथ की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अपर जिला सहकारी अधिकारी कायमगंज रहे। जिन्होंने सहकारिता के विषय पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला तथा सहकारिता विभाग द्वारा विभिन्न योजनाओं के विषय में समझाया कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सहकार भारती फर्रुखाबाद के जिला अध्यक्ष रामवीर सिंह ने संगठन एवं सहकारिता के विषय में विस्तार से बताते हुए आम जन को सहकारिता से जुडऩे का आह्वान किया। कार्यक्रम में पधारे विभिन्न अतिथियों का उमाकांत मिश्रा द्वारा स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन आनंद स्वरूप चतुर्वेदी जिला मंत्री द्वारा किया गया। इस अवसर पर संतोष कुमार शाक्य, अजय कुमार शुक्ला, अजय कुमार दीक्षित, राजकुमार सिंह चौहान, रविंद्र सिंह पाल और करण सिंह चौहान, बंटू मिश्रा, मुकेश कुमार, अनिल कुमार सिंह, आलोक कुमार, रणवीर सिंह और सुशील कुमार सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।