दिल्ली-यूपी सहित 15 राज्यों में बारिश का अलर्ट

समृद्धि न्यूज। हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड़ के कई इलाकों में मानसून की पहली झमाझम बारिश और बादल फटने से तबाही मचा दी है। धर्मशाला और कुल्लू जिलों में बादल फटने से मची तबाही के बाद से लापता पांच और उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में सडक़ हादसे के बाद उफनती अलकनंदा नदी में बहे आठ पर्यटकों की तलाश जारी है।
भारत में मानसून कई राज्यों में दस्तक दे चुका है। दिल्लीवालों की नजरें इन दिनों आसमान पर टिकी हैं। बीते कुछ दिनों से बादलों ने आकाश में डेरा तो डाला है, लेकिन मानसूनी बारिश अब तक दूर है। हालांकि, मौसम विभाग ने दिल्ली में अगले 7 दिन गरज के साथ बारिश की संभावना जताई है। 28 जून को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। 29 और 30 जून को दिल्ली में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग के मुताबिक, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और पूर्वी राजस्थान में 28 जून से 3 जुलाई तक भारी वर्षा की संभावना जताई गई है। विशेष रूप से 29 जून को हिमाचल और पंजाब, 29-30 जून को हरियाणा और 1 जुलाई तक उत्तराखंड में अत्यधिक भारी वर्षा हो सकती है। इन इलाकों में गरज-चमक के साथ 30-40 किमी प्रति घंटे की तेज हवाएं भी चलेंगी। जम्मू-कश्मीर और पश्चिमी राजस्थान में भी 28-29 जून को तेज बारिश का अनुमान है।

यूपी में 29 जून से जोर पकड़ेगी मानसूनी बारिश

उत्तर प्रदेश में 29 जून से प्रदेश में एक बार फिर मानसूनी बारिश जोर पकड़ेगी। दक्षिणी हिस्से सोनभद्र से शुरू होकर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में झमाझम बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग ने शनिवार के लिए मुजफ्फरनगर, मेरठ, बरेली, पीलीभीत, झांसी, ललितपुर समेत दस जिलों में भारी बारिश की चेतावानी जारी किया है। वहीं 40 जिलों में गरज चमक के साथ वज्रपात की संभावना जताई गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *