राजधानी में शनिवार शाम बारिश ने ठिठुरन बढ़ा दी। इस दौरान तेज हवा चलने से ठंड ने गलन बढ़ा दी। मौसम विभाग के मुताबिक शाम साढ़े पांच बजे तक दिल्ली में औसत 0.6 मिमी बारिश हुई। सबसे अधिक बारिश नजफगढ़ केंद्र में दर्ज की गई। यहां 1.5 मिमी बारिश रिकॉर्ड हुई। वहीं, आया नगर में 1.2 मिमी, पालम में एक मिमी, रिज में 0.7 मिमी और लोधी रोड़ में 0.5 मिमी बारिश दर्ज की गई।
दिल्ली समेत पूरा उत्तर भारत भीषण सर्दी से ठिठुर रहा है. बारिश, कोहरा और शीतलहर ने लोगों की परेशानियों को बढ़ा दिया है. शनिवार शाम को दिल्ली-एनसीआर में हुई बारिश ने गलन वाली ठंड को बढ़ा दिया है. मौसम विभाग ने आज भी यानी रविवार को आसमान में बदल छाए रहने और हल्की बारिश होने की आशंका जताई है. उत्तर प्रदेश में भी ऐसे ही हालात बने रहे. यहां कुछ जिलों में हल्की बारिश हुई. वहीं, अधिकतर इलाकों में बादल छाए रहे. इसके अलावा पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी होने की संभावना है. मौसम विभाग का कहना है किएक प्रेरित चक्रवाती परिसंचरण पश्चिमी राजस्थान और पड़ोस में स्थित है, जिसमें एक द्रोणिका निचले क्षोभमंडलीय स्तरों में उत्तर-पूर्व अरब सागर तक फैली हुई है. पश्चिमी विक्षोभ के साथ पश्चिमी हवाएं और निचले क्षोभमंडलीय स्तरों पर पूर्वी हवाएं चलने की संभावना है. इसके प्रभाव में, उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों और उससे सटे मध्य भारत में रविवार को हल्की या मध्यम से लेकर छिटपुट बारिश होने की संभावना है. वहीं, पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में बारिश और बर्फबारी की संभावना बनी हुई है.
आज के लिए येलो अलर्ट जारी
पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से रविवार को हल्की बारिश का अनुमान है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि सुबह के समय धुंध व मध्यम स्तर का कोहरा छाने की संभावना है। आसमान में आमतौर पर बादल छाए रहेंगे। सुबह के समय हल्की बारिश व बूंदाबांदी हो सकती है।अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 17 और 11 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा।
इन राज्यों में होगी बारिश
मौसम विभाग ने कहा है कि रविवार को उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में गरज के साथ बारिश होने संभावना है. छत्तीसगढ़ में भारी बारिश की संभावना बनी हुई है. 13 जनवरी को अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, असम और मेघालय में कुछ स्थानों पर गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश और बिजली गिरने की संभावना है. मौसम विभाग का कहना है कि 14 जनवरी की रात से एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर-पश्चिम भारत को प्रभावित करने की संभावना है. इसके प्रभाव में, 15-17 जनवरी के दौरान जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश में छिटपुट बारिश और बर्फबारी हो सकती है. 14 और 15 जनवरी को पूर्वी राजस्थान में छिटपुट बारिश की गतिविधि की संभावना है.