पहाड़ी इलाकों से लेकर मैदानी इलाकों तक देश भर में मौसम के अलग अलग रंग देखने को मिल रहा है. कहीं हल्की धूप निकल रही है तो कहीं पर ठंडी हवाओं के बीच गलन बनी हुई है. मौसम विभाग के मुताबिक एक नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो गया है, जिससे दिल्ली समेत देश के कुछ राज्यों में 22 और 23 जनवरी को हल्की बारिश होने की संभावना है. बारिश की वजह से विभाग ने राष्ट्रीय राजधानी में 22 जनवरी को येलो अलर्ट जारी किया है. साथ ही कहा कि बारिश के बाद तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है, जिसके चलते तापमान में गिरावट होने का अनुमान है.
घने कोहरे का अलर्ट
उत्तर प्रदेश में भी पश्चिमी विक्षोभ की वजह से एक बार मौसम बदलने जा रहा है. राज्य में 22 जनवरी से अगले 2 दिन तक बारिश होने के आसार हैं.हालांकि उसके बाद मौसम साफ हो जाएगा. विभाग ने बताया कि 22 और 23 जनवरी को प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की संभावना है.साथ ही घने कोहरे का अलर्ट भी जारी किया है. बिहार में लोग ठंड के साथ साथ कोहरे का डबल अटैक से परेशान हैं. कोहरे की वजह से विजिबिलिटी बहुत कम हो गई है, जिससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.