राजयोग पर्यावरण की शुद्धिकरण में बहुत मददगार है-एएसपी

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। ब्रह्माकुमारी संस्थान के युग प्रवर्तक पिता श्रीब्रह्मा बाबा के निर्वाण दिवस पर ब्रह्माकुमारी की जय नरायन वर्मा रोड शाखा पर आयोजित कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संजय कुमार सिंह ने बताया संस्थान में राजयोग की प्रक्रिया जो जनमानस में फैल रही है अनेकों को नशा मुक्ति करती है। राजयोग पर्यावरण की शुद्धिकरण में बहुत मददगार है। केंद्र संचालिका बहन सुमन ने बताया आध्यात्म का आखिरी लक्ष्य बिंदु है पिता। पिताश्री ने संसार के कल्याणार्थ स्वयं को सर्व शक्तिमान पिता के निर्देशन में पवित्र बिंदु बना लिया। पुराने कलयुगी संसार को नया सतयुगी संसार बनाया। विधायक सुशील शाक्य ने मुख्यालय माउंट आबू का वर्णन किया। मुकुंद भ्राता जी0एस0 राठौड़, भीमसेन व बहन डॉक्टर राधिका बहन ने कहा कि तीन चीजों को याद रखना है एक है मुस्कराना, दूसरा है शुकराना, तीसरा है किसी का दिल नहीं दुखाना, क्योंकि जीवन में खुशी है तो सब कुछ है। खुशी जैसी खुराक से जीवन में सब कुछ मिल जाता है। प्रेम क्योंकि जब हम किसी को सुख देते हैं तो हमें भी सुख मिलता है। जब हम किसी को दुख देते तो हमें दुख मिलता। जो हम देंगे वही हमें रिटर्न में मिलेगा। शिवानी, बी0के0 मुरली भाई आदि ने विचार व्यक्त किय।े कार्यक्रम का संचालन बहन मीरा ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *