कोटा के रजित बने (जेईई) एडवांस्ड में टॉपर

नई दिल्ली। संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) एडवांस्ड 2025 के रिजल्ट में रजित गुप्ता ने टॉप किया है। आईआईटी दिल्ली जोन के रजित ने 360 में से 332 अंक प्राप्त करके अखिल भारतीय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। जेईई एडवांस्ड परीक्षा का सोमवार को रिजल्ट आ गया और कोटा के रहने वाले रजित गुप्ता की ऑल इंडिया पहली रैंक आई है। रजित ने बताया कि कभी वे मोबाइल सहित अन्य गैजेट चलाने के काफी शौकीन थे। यहां तक कि कभी कभी उनका स्क्रीन टाइम 12 घंटे तक पहुंच जाता था, लेकिन इस पर उन्होंने खुद कंट्रोल कर लिया। दूसरी तरफ उनके पैरेंट्स ने उनकी टाइमिंग और सोने के शेड्यूल को पूरा करवाने के लिए पर्ची फंडा यूज किया था, जो काफी मददगार रहा।
रजित गुप्ता कोटा के महावीर नगर इलाके के रहने वाले हैं। उनके पिता दीपक गुप्ता बीएसएनल में इंजीनियर हैं और उनकी मां डॉ0 श्रुति अग्रवाल जेडीबी कॉलेज में प्रोफेसर हैं। 10वीं में रजित में 96.8 फीसदी नंबर प्राप्त किए थे। उन्होंने कोटा के एक प्राइवेट संस्थान से कोचिंग ली थी। उन्होंने 360 में से 332 स्कोर किया है। पिछले साल जेईई एडवांस्ड की परीक्षा में कोटा के रहने वाले वेद लाहोटी ने टॉप किया था। रिजल्ट के साथ आईआईटी कानपुर में सब्जेक्ट वाइज कटऑफ भी जारी कर दिए हैं। एग्जाम में शामिल होने के लिए कुल 1,87,223 कैंडिडेट ने रजिस्ट्रेशन किया था।

जेईई एडवांस्ड 2025 टॉपर्स लिस्ट

  1. रजित गुप्ता
  2. शशम जिंदल
  3. माजिद मुजाहिद हुसैन
  4. पार्थ मंदार वार्टक
  5. उज्ज्वल केसरी
  6. अक्षत कुमार चौरसिया
  7. साहिल मुकेश देव
  8. देवेश पंकज भिया
  9. अर्नव सिंह
  10. वडलामुड़ी लोकेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *