कन्नौज, समृद्धि न्यूज। थाना तालग्राम थाना क्षेत्र के गांव मायापूर्वा में खेत से मिट्टी ले जाने से रोकने पर दो दबंगों ने दिव्यांग युवक की सरिया से पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने सोमवार को बताया कि मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है। सूचना पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने जांच पड़ताल की। उन्होंने बताया कि दिव्यांग उमेश चंद्र (25) पर अमन और पवन ने सरिया से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। परिजनों की तहरीर के आधार पर दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक, मायापुर्वा निवासी उमेश चंद्र पैर से दिव्यांग था। वह अपने भाई के साथ गांव में खेतीबाड़ी करता। बड़े भाई शिवराज ने पुलिस को बताया कि घर के पास ही खेत है। गांव के पवन, अमन ने रविवार रात उनके खेत से 20 तसला मिट्टी खोद ली थी। सोमवार सुबह उमेश ने खेत से मिट्टी निकली देख उलाहना दी। इसे लेकर आरोपी विवाद करने लगे। गांव के लोगों ने मामला शांत करा दिया, जिसके बाद उमेश पुलिस से शिकायत करने थाने पर चला गया। थाने से वापस आने पर पवन और अमन ने उमेश को घर के दरवाजे पर घेरकर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इससे उमेश गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं पवन ने लोहे की रॉड उमेश के सिर पर मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद हत्यारोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने शिवराज की तहरीर पर पवन व अमन के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दो टीमों को लगाया गया है। जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।