नई दिल्ली, समृद्धि न्यूज। केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री जितेंद्र सिंह ने भारतीय भाषाओं के लिए स्वदेशी रूप से विकसित कृत्रिम बुद्धिमत्ता आधारित मल्टीमॉडल वृहद भाषा मॉडल (एलएलएम) भारत जेन का शुभारंभ किया।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अंत:विषयी साइबर भौतिक प्रणाली मिशन (एनएम.आईसीपीएस) के तहत विकसित और आईआईटी बॉम्बे में आईओटी (इंटरनेट ऑफ थिंग्स) और आईओई (इंटरनेट ऑफ एवरीथिंग) के लिए टीआईएच फाउंडेशन के माध्यम से कार्यान्वित भारत जेन का उद्देश्य भारत के भाषाई और सांस्कृतिक स्पेक्ट्रम में एआई विकास में क्रांति लाना है।
“Launched India’s first-of-its-kind, indigenously developed, Artificial Intelligence (AI) driven , government-funded Multimodal “Large Language Model” (LLM) for Indian languages. “BharatGen” is not a mere technology venture but indeed a national mission to create AI that is ethical, inclusive, multilingual and deep rooted in Indian ethos. The platform integrates text, speech and image modalities, offering seamless AI solutions in 22 Indian languages. This initiative will empower critical sectors such as healthcare, education, agriculture and governance, delivering region-specific AI solutions that can understand and serve every citizen of India”. :: #BharatGenSummit #DST : Ambedkar International Centre