फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। रखा वाले बाबा का सालाना उर्स व भंडारा 16 मई को है। दरगाह के खादिम खुशाल वारी ने जानकारी देते हुए बताया कि रखा वाले बाबा का 125वां सालाना उर्स १६ मई को मनाया जाएगा। मेला कमेटी ने सारी तैयारियां कर ली है। दूरदराज़ से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए दिन में दाल रोटी के लंगर की व्यवस्था की गई है। रात में पूड़ी सब्जी व्यवस्था की गई है। गर्मी में पीने के पानी के लिए हैंडपंप के साथ ही साथ नगर पालिका के टैंकर भी लगाएं जायेंगे। खुशाल वारी ने कहा कि गद्दी नशीन अब्दुल हक चिश्ती रात 8 बजे जिला जेल अपने निवास से गागर चादर को लेकर दरगाह पर चढ़ाएंगे। इसके बाद कब्बाली का कार्यक्रम होगा। जिसमें कन्नौज के जहीर कव्वाल, गुरसहायगंज के साजिद चिश्ती कव्वाल, फर्रुखाबाद के कमालुद्दीन, कानपुर से रहूफ कव्वाल सहित आसपास के कव्वाल अपने नगमे सुनाएंगे। सुबह चार बजे कुल का कार्यक्रम होगा। उसके बाद उर्स का समापन होगा।