रमेश अवस्थी का गृहजनपद के साथ ससुराल में भी हुआ जोरदार स्वागत

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। कानपुर के नवनिर्वाचित सांसद नगला हूसा निवासी रमेश अवस्थी का गृह जनपद में जोरदार स्वागत हुआ। साथ ही देर शाम पहुंचे अपनी ससुराल बिर्राबाग पजाबा में तिलक लगाकर माल्यार्पण कर स्वागत कर मिठाई खिलाई गई। स्थानीय लोगों ने उनके पहुंचने पर आतिशबाजी छुड़ाई और फूल मालाओं से स्वागत किया। छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष मुनीश चन्द्र मिश्रा व उनके भाई राकेश मिश्रा कल्लू ने जोरदार स्वागत करते हुए स्मृति चिन्ह देकर उन्हे सम्मानित किया। रमेश अवस्थी ने कहा कि कभी यह महसूस ही नहीं हुआ कि अपने घर के बाहर हूं। जब भी परिवार में आना हुआ या ससुराल में घर जैसा माहौल मिला। सभी का स्नेह देखकर पुरानी यादें ताजा हो जाती है। मुनीश मिश्रा ने अपने समर्थकों के साथ स्वागत किया और सम्मानित किया। इस मौके पर उनके परिजन व मोहल्ले के प्रशांत दीक्षित, शैलेन्द्र मिश्रा, प्रशांत मिश्रा, अनमोल दीक्षित, अवधेश दुबे, नन्हे बाजपेयी आदि लोग मौजूद रहे। देर शाम को मिठाई बांटकर राकेश मिश्रा कल्लू ने खुशी का इजहार किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *