फतेहगढ़ बार एसोसिएशन द्वारा सांसद रमेश अवस्थी का हुआ जोरदार स्वागत

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। कानपुर के सांसद रमेश अवस्थी के अपने गृह जनपद आगमन पर बार एसोसिएशन के सभागार में अध्यक्ष जवाहर सिंह गंगवार की अध्यक्षता में उनका स्वागत किया गया। अधिवक्ताओं को सम्बोधित करते हुए रमेश अवस्थी ने कहा कि फर्रुखाबाद हमारी जन्मभूमि है। हम कहीं भी रहे, दिल हमारा फर्रुखाबाद में बसता है। अपना जनपद कई चीजों को सजोय हुए गंगा जमुना तहजीव को एक माला में पुरोहे हुए है। जिसे जीवांत रखने के लिए मैं हमेशा तैयार रहता हंू। छात्र राजनीति से लेकर पत्रकारिता से होते हुए संसद का सफर तय करते हुए हमें हमेशा अधिवक्ताओं से लगाव रहा। अधिवक्ताओं की समस्या को ध्यान में रखा। आज भी हमें वही प्यार अधिवक्ताओं ने दिया है। जो पहले देते थे। पंडित मूलचन्द्र दुबे व दयाराम शाक्य जैसे सांसद ने जनपद को गौरवांवित किया है। बार एसोसिएशन एल्डर्स कमेटी के सदस्य व पूर्व अध्यक्ष अधिवक्ता राजकुमार सिंह राठौर, सचिव नरेश सिंह यादव, मोहन कटियार, पीयूष दुबे, अशोक कटियार, मनोज राठौर, मुनीष चन्द्र मिश्रा, राजीव बाजपेयी, अजीत मिश्रा, राघवेन्द्र मोहन मिश्रा ने रमेश अवस्थी का फूल मालाओं से स्वागत किया। बारिश के बावजूद भी अधिवक्ताओं ने कार्यक्रम में शामिल होकर सांसद रमेश अवस्थी का स्वागत किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में अधिवक्तागण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *