फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। शीतला माता मंदिर में मां शीतला माता देवी सेवा समिति द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। मंदिर के पुजारी व सचिव सचिन कटियार ने भंडारे में बनी पूड़ी सब्जी का प्रसाद मंदिर में स्थापित गणेश जी, लड्डू गोपाल मां शीतला माता की मूर्ति के साथ मंदिर में स्थापित सभी देवी देवताओं के भोग लगाने के बाद मंदिर प्रांगण में ही कन्याओं का भोज कराया।
फतेहगढ़ फर्रुखाबाद मेन रोड पर बढ़पुर में बने शीतला माता मंदिर के बाहर निकल रहे लोगों को भंडारे का प्रसाद वितरण किया। साथ ही भारी संख्या में पहुंचकर भक्तों ने मां शीतला माता का प्रसाद ग्रहण किया। शीतला माता मंदिर में कई जिलों से भक्तगण आकर माथा टेंकर आशीर्वाद लेते है। इस मौके पर कोषाध्यक्ष अंकुर कटियार, अमन कटियार, मोनू कटियार, विनीत कटियार, सौरभ कटियार, गौरव कटियार, प्रवेश कटियार, वाशु कटियार, मनु गंगवार, मोहित कटियार, अंकुर कटियार, शिवम श्रीवास्तव, रोहित, आशीष यादव, कन्हैया मौजूद रहे।
बढ़पुर देवी मंदिर के भंडारे में उमड़ी भक्तों की भीड़, हुआ कन्या भोज
