सीखड़ मीरजापुर क्षेत्रके खैरा मे विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी रामनवमी पर जुलूस एवं झांकी निकाली गई, जुलूस खैरा के बाजार वासियों की ओर से निकाली गई, रथ पर भगवान राम, लक्ष्मण, माता सीता व हनुमान जी विराजमान थे, रामभक्त जै श्रीराम, भारत माता की जै के गगनभेदी नारे लगाते चल रहे थे lजुलूस खैरा से पाहों, सेमरा, बगहां, विकास खण्ड सीखड़ मुख्यालय से होते हुए खैरा बाजार मे समापन हुआ, जुलूस के साथ भारी संख्या मे पुलिस प्रशासन भी साथ चल रहा थाlइस अवसर पर राम बालक पाण्डेय, सुन्दर सिंह, अमन सिंह, ज्यूत केशरी,विकास केशरी, मिलन केशरी, योगेश केशरी, प्रदीप केशरी, पर्री पाण्डेय, इन्द्रेश पाण्डेय आदि थे l