फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। भिवानी जंक्शन से प्रयागराज जंक्शन जाने वाली कांलिदी एक्सप्रेस का अचानक इंजन फेल हो गया। जिसकी वजह से ट्रेन खड़ी रही। यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
जानकारी के मुताबिक, कमालगंज स्टेशन पर भिवानी जंक्शन से प्रयागराज जंक्शन जाने वाली कांलिदी एक्सप्रेस नम्बर 1411 का इंजन खराब हो गया। जब काफी देर तक ट्रेन नहीं चली तो यात्री परेशान होने लगे। सभी स्टेशन पर उतर गए और कारण पूछने लगे, तभी पता चला कि इंजन खराब हो गया। इंजन खराब होने के कारण ट्रेन को स्टेशन पर काफी देर तक खड़ी रही। जिससे यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।