नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। रामलीला ग्राउंड से नवाबगंज नगर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वारा साइकिल यात्रा निकाली गयी। इस दौरान सभी पदाधिकारी झंडे लिये थे।
जानकारी के अनुसार गुरुवार को राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के द्वारा नगर के रामलीला ग्राउंड से नवाबगंज नगर में साइकिल यात्रा निकाली गयी। इस दौरान पदाधिकारी जयश्री राम, भारत माता की जय के उद्घोष करते हुए चल रहे थे। साइकिल यात्रा में सैकड़ों की संख्या में पदाधिकारियों ने भाग लिया। यात्रा में जिला शारीरिक प्रमुख रजत, जिला सेवा प्रमुख अतुल, जिला संयोजक बजरंग दल सुदीप,खंड कार्यवाह वीर सिंह, मंडल अध्यक्ष कमल भारद्वाज, रामनिवास आचार्य, सर्वेश, अवनीश सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।