अमृतपुर, समृद्धि न्यूज। चक्की के पटे में उलझकर बालिका की मौके पर ही मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।
जानकारी के अनुसार राजेपुर कस्बा निवासी राजू की 11 वर्षीय पुत्री आयुषी खेलते हुए आटा चक्की कारखाने पर पहुंच गई। जहां उसका कपड़ा आटा चक्की के सापिट में उलझ गया। उस समय आटा चक्की चल रही थी। उलझी हुई बच्ची के कई पटकनी लगी। जब तक कोई कुछ समझ पाता और इंजन बंद किया जाता तब तक बच्ची की मौत हो चुकी थी। सूचना मिलने पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की, लेकिन परिजनों ने बच्ची का पंचनामा भरवाने से मना कर दिया। इसके बाद उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया। अचानक घटी इस घटना से सभी पड़ोसी स्तबद्ध रह गए और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। मृतका चार भाई बहनों में तीसरे नम्बर की थी। सूचना पर डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंची और जाँच पड़ताल की।