उन्नाव,समृद्धि न्यूज़। पुलिस लाइन में नशे की हालत में अभद्रता कर रहे आरक्षी को एसपी ने निलंबित कर दिया। जिला अस्पताल में मेडिकल जांच में शराब पीने की पुष्टि हुई, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई। बुधवार सुबह करीब 11 बजे पुलिस लाइन में तैनात आरक्षी धनंजय कुमार आने-जाने वालों से दुर्व्यवहार कर रहा था। इसकी सूचना मिलने पर एसपी ने तुरंत फोर्स भेजकर उसे जिला अस्पताल भिजवाया, जहां मेडिकल परीक्षण में उसके नशे में होने की पुष्टि हुई। इस पर एसपी ने धनंजय कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। बताया जा रहा है कि आरक्षी धनंजय पहले भी इस तरह की हरकतें कर चुका है। इसके अलावा, उसका मानसिक संतुलन ठीक न होने की भी बातें सामने आई हैं और उसका इलाज जारी है।